जल्द शुरू होगी हटिया-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, बंगाल के लिए भी होगा ट्रेनों का परिचालन..

रांची से बिहार और बंगाल के लिए जल्द ही ट्रेन परिचालन शुरू होने की संभावना है। रांची से इन दोनों राज्यों के लिए ट्रेन चलाई जाएगी| इस बाबत रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर तैयारी शुरू हो गई है। ट्रेनों के साफ-सफाई के साथ मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है। बिजली सेक्शन सभी रैक में बिजली की जांच कर रहा है, वही एसी सेक्शन रैक की एसी की टेस्टिंग कर रहा है। इंजन को भी ठीक किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि फिलहाल पटना से गया के बीच चल रही जनशताब्दी एक्सप्रेस जल्द ही पहले की तरह पटना से रांची तक आने लगेगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने मंडल को पत्र भेजकर ट्रेन चलाने के लिए राय मांगी है।

दरअसल, ये बताया गया है कि रांची से बिहार और बंगाल के लिए ट्रेनों की ज्यादा जरूरत है। ऐसे में रांची से हावड़ा और बिहार जाने वाली ट्रेनें शुरू की जा सकती है। साथ ही दिल्ली के लिए काफी ज्यादा यात्री निकल रहे हैं। जिसके बाद राजधानी एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे के अधिकारी दिल्ली के लिए भी एक ट्रेन शुरू करने की कवायद में हैं। उधर, राज्य सरकार द्वारा रेलवे बोर्ड को दिए गए आदेश के तहत रांची से दुमका के लिए भी ट्रेन चलाई जा सकती है|

ज्ञात हो कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से पहले रांची रेलवे स्टेशन से 54 ट्रेनें चलती थीं। लॉकडाउन के बाद सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया। इसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने पर रांची से दिल्ली के लिए राजधानी स्पेशल का परिचालन शुरू किया गया। अभी कुछ समय पूर्व रांची से गुजरने वाली सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×