इस्पात कारोबारी आकाश का राजगंज से हुआ अपहरण, 3 घंटे बाद तोपचांची में छोड़कर अपहर्ता फरार..

रेणुका इस्पात के पार्टनर आकाश अग्रवाल को हथियारबंद अपराधियों ने रविवार को अगवा कर लिया| धैया धीरेंद्रपुरम निवासी आकाश को बदमाशों ने राजगंज दलदली स्थित उनके फैक्ट्री के पास से किडनैप किया|

बताया जा रहा है कि कोयला व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल के 21 वर्षीय पुत्र आकाश धीरेंद्रपुरम स्थित अपने घर से कार से फैक्ट्री पहुंचे। तभी वहां दूसरी कार में आए पांच अपराधियों ने आकाश को अपनी कार में बिठाया और वहां से निकल गए। इसके बाद अपहर्ताओं ने आकाश के मोबाइल फोन से उसके पिता को कॉल कर 10 लाख की फिरौती मांगी। आकाश के पिता ने इतनी रकम देने में असमर्थता जाहिर की। इस बीच पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसएसपी असीम विक्रांत मिंज व सिटी एसपी आर रामकुमार बरवाअड्डा पहुंचे। एसएसपी ने जिले में सभी जगहों पर बैरिकेडिंग कर वाहन जांच करने के आदेश दिए। कार्रवाई के तीन घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली कि आकाश को अपहर्ताओं ने मुक्त कर दिया है।

तोपचांची थाना अंतर्गत बांका पुल के पास अपहर्ताओं ने आकाश को कार से उतार दिया और उसके बाद कतरास जाने वाले रास्ते से फरार हो गए। तोपचांची थाना की गश्ती दल आकाश को थाना ले आई। खबर मिलने के बाद एसएसपी, सिटी एसपी व बाघमारा एडीपीओ नीतिन खंडेवाल राजगंज थाना पहुंचे और आकाश से पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। एसएसपी का कहना है कि अपहर्ता पुलिस दबिश के कारण आकाश को छोड़ कर भाग गए। रेणुका इस्पात के अलावा आकाश राजगंज के दलुडीह स्थित पारसनाथ फ्यूल्स पेट्रोल पम्प का पार्टनर भी है।

अपहरर्ताओं के चुगंल से छूटे आकाश के चेहरे पर स्पष्ट रूप से घबराहट दिखा रहा था। उसने कहा कि फैक्ट्री के पहले उसके कार में आवाज आने लगी जिसके बाद उसने वाहन रोक दी। इसी बीच दूसरी कार सामने आकर रुकी|उसमें से चार-पांच लोग उतरे और आकाश को नकाब पहनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने कार में बैठा लिया। इसके बाद उसी के मोबाइल से उसके पिता महेंद्र अग्रवाल को कॉल कर 10 लाख फिरौती मांगी। अपहर्ताओं ने फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। आकाश ने बताया कि वो बोलचाल की भाषा सुन नहीं पाया। अपहर्ता उसे सड़क पर इधर-उधर घूमाते रहे और कुछ घंटे बाद उसे जीटी रोड पर उतार कर भाग गए।