सोमवार से आम लोगों के लिए शहर में जुबिली पार्क को छोड़ कर सभी पार्क खुलेंगे..

रांची: कोरोना के कारण सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थलों को बंद रखने का निर्णय लिया था। जिसके कारण एक साल से सभी पार्क बंद थे। जिससे लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने में परेशानी उठानी पड़ रही थी। लेकिन अब राज्य सरकार ने शहर के सभी पार्क को खोलने की तैयारी कर ली है।

हालांकि जुबिली पार्क अभी नहीं खुलेगी। जुबिली पार्क को छोड़ शहर के अन्य सभी पार्क सोमवार से आम लोगों के लिए खुल जाएंगे। जुस्को ने इसकी तैयारी कर ली है। सभी पार्कों में जगह-जगह पर कोरोना के दिशा निर्देशों से संबंधित बोर्ड लगाए जाएंगे। खोलने से पहले अधिकारियों को रविवार को सभी पार्कों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।

जुबिली पार्क खोलने पर अंतिम निर्णय डीसी लेंगे। जुस्को अधिकारियों ने कहा कि तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सरकार के निर्देश पर पार्क खोले जा रहे हैं। लोगों से पार्क में मास्क लगाकर आने और सैनिटाइजर रखने की अपील की गई है।