धनबाद रेलवे अस्‍पताल में हुआ इलाज मुफ्त, आम जनता को भी मिलेगा लाभ..

रेल मंत्रालय के तरफ से आम जनता को बड़ा तोहफा। जिसके अनुसार रेलवे के कर्मचारियों के अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति रेलवे अस्पताल में अब मुफ्त इलाज करा सकेंगे। आम जनता को यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड के तहत दी जाएगी। वहीं भारतीय रेल ने देशभर के 91 रेलवे अस्पतालों को इस योजना के तहत जोड़ दिया है। जिसमें धनबाद का रेलवे अस्पताल भी शामिल किया गया है। दरअसल नई व्यवस्था के लिए रेल मंत्रालय और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने पांच सितंबर को ही एमओयू पर संयुक्त हस्ताक्षर कर दिए हैं। वहीं इससे देशभर के कई रेल मंडलों के सब डिविजनल अस्पताल को भी जोड़ा गया है। हालांकि झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश तक फैले पूर्व मध्य रेल के सबसे बड़े रेल मंडल धनबाद में केवल मंडल रेल अस्पताल को ही इस योजना में शामिल किया गया है।

मुफ्त होगा इलाज..
बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड से रेलवे अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी। वहीं डायग्नोस्टिक ड्रग्स एंड मेडिसीन, विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, खान-पान और अस्पताल में ठहरने जैसे किसी प्रकार का शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। साथ ही रेलवे अस्पताल में हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। जहां हेल्प डेस्क के कर्मचारी कार्ड धारक को विस्तार से पूर्ण जानकारी देंगे। इसके अलावा इलाज के लिए आनेवाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। वहीं हेल्प डेस्क से ही आुष्मान कार्ड भी जेनरेट किया जाएगा। फिलहाल झारखंड के टाटा के सब डिविजनल हाॅस्पिटल, रांची के डिविजनल हाॅस्पिटल और चक्रधरपुर के डिविजनल हॉस्पिटल में इसकी शुरुआत की गई है।