Headlines

सीएम ने राज्यपाल को सौंपा पत्र, संविधान व लोकतंत्र की रक्षा करने की कही बात..

झारखंड में चल रहे सियासी उथल पुथल के बीच आज यानी गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। वहीं राज्यपाल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर पत्र सौंपा है। साथ ही सीएम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी राज्य में फैले भ्रम की स्थिति का उपयोग कर दलबदल कर अनैतिक रूप से सत्ता हासिल करने का प्रयास कर रही है। साथ ही राज्यपाल से निर्वाचन आयोग के मंतव्य की एक प्रति उपलब्ध करा जल्द से जल्द सुनवाई का अवसर प्रदान करने की मांग की।

राज्यपाल से मुलाकात..
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से सदस्यता मामले में निर्वाचन आयोग की अनुशंसा की प्रति देने एवं उस पर जल्द निर्णय लेने की मांग की है। यहीं नहीं इस मामले में सुनवाई का उचित अवसर प्रदान करने की भी मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उन्होंने पांच सितंबर को झारखंड विधानसभा में बहुमत प्राप्त किया है।

भाजपा पर लगाए आरोप..
सीएम का कहना कि सदस्यता मामले ने राज्य में भ्रम की स्थिति फैला दी है। साथ ही मीडिया में सामने आ रही बातों का भाजपा गलत तरीके से उपयोग कर रही है। उन्होंने कहा भाजपा दलबदल को बढ़ावा देने के साथ अनैतिक ढंग से सत्ता प्राप्त करने का प्रयास कर रही है। हालांकि भाजपा कभी अपने अनैतिक प्रयास में सफल नहीं हो सकेंगी क्योंकि सरकार के पास दो तिहाई बहुमत है। साथ ही उन्होंने राज्यपाल से संवैधानिक प्रमुख होने के नाते संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा करने कि मांग की।