दो पिस्टल व मादक पदार्थ के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र से मादक पदार्थ के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, 40 चक्र जिंदा गोली, 45 ग्राम ब्राउन शुगर, 1.60 किलोग्राम गांजा, चार मैग्जीन, दो चिलम, फोल्डिंग चाकू, इलेक्ट्रॉनिक शार्ट टॉर्च, चार पहिया वाहन, एक मोटरसाइकिल व 4 मोबाइल जब्त किया है। गिरफ्तार तस्करों में हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के जलौंध गांव निवासी स्वर्गीय सुमित सिंह का पुत्र विक्रम सिंह, गिद्धौर के रूपलाल दांगी के पुत्र मुकेश कुमार, दीनानाथ दांगी के पुत्र प्रेम दांगी व रतनपुर के स्वर्गीय मोहन राणा के पुत्र निलेश कुमार राणा हैं।

सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने गिद्धौर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धौर निवासी विक्रम, मुकेश व प्रेम के द्वारा गांजा, अफीम ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करता है। सूचना के आलोक में सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के चंदाबांध पुराना क्रेशर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने एक कार रुकवाई। इसी बीच कार में बैठे युवकों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया और भागने लगे।

इसके बाद घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर गांगपुर में पुलिस ने नाकेबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ गिद्धौर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत 43/2021 मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी, जवान सुरेश यादव, विश्वेश्वर महतो, पीटर शिलानंद तिग्गा, पंकज कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, उमेश प्रसाद, कुणाल कुमार पासवान, धीरज कुमार, प्रमोद कुमार रजक सहित अन्य थे।