2 करोड़ की लागत से दुमका में 3 योजनाओं का शिलान्यास..

दुमका विधायक बसंत सोरेन ने दुमका शहर के 3 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें 2 करोड़ 1 लाख 75 हजार 973 रुपए के लागत से डीसी चौक के जंक्शन की मरम्मती,दुधानी चौक से सिदो कान्हू महाविद्यालय पथ मरम्मती कार्य, फूलो झानो चौक के जंक्शन के सुधार कार्य योजना का शिलान्यास तथा दुधानी टॉवर चौक से एसपी कॉलेज भाया रसिकपुर पथ में विशेष मरम्मती कार्य शामिल है। इस मौके पर विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि इस पथ पर आवागमन के दौरान आ रही समस्याओं के निदान के लिए पथ के चारों तरफ चौड़ीकरण किया जाना है, ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके. साथ ही पथ के चौड़ीकरण के दौरान वर्तमान में अवस्थित पुलिया का चौड़ीकरण भी किया जाना है।

उन्होंने कहा कि फूलो झानो चौक में अवस्थित क्षतिग्रस्त गैंट्री की मरम्मती भी की जायेगी, ताकि पथ से जुड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थलों को यात्रियों के लिए दर्शाया जा सके। साथ ही पथ में यात्रियों की सुविधा के लिए रोड मार्किंग, रोड स्टड्स, साइन बोर्ड आदि सड़क सुरक्षात्मक कार्य भी कराया जायेगा। विधायक श्री सोरेन ने कहा कि वर्तमान में वाहनों के आवागमन में डीसी चौक पर कई तरह की कठिनाइयां हो रही थी, जिसका पथ के चौड़ीकरण के बाद निदान हो जायेगा। उन्होंने बताया कि डीसी चौक से बस स्टैंड जाने वाले पथ में डिवाइडर बनाया जाना है। बस स्टैंड से डीसी चौक पथ में वाहन कभी-कभी चौक से पहले ही गांधी मैदान की ओर जाने वाली पथ की तरफ मुड़ जाते हैं, जिस कारण से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

इस डिवाइडर के बन जाने से ट्रैफिक मूवमेंट गोल चक्कर से होगा तथा दुर्घटना की संभावना भी कम हो जायेगी। सुधार कार्य अंतर्गत यात्रियों की सुविधा के लिए तथा महत्वपूर्ण स्थलों को दर्शाने के लिए पद में 2 गेंट्री लगाया जायेगा। सड़क सुरक्षात्मक कार्य के अंतर्गत प्रस्तावित डिवाइडर में डेलिनेटर, साइन बोर्ड, रोड मार्किंग एवं रोड स्टड्स आदि कार्य भी कराया जायेगा।

वहीं दुधानी चौक से सिदो कान्हू महाविद्यालय भाया रसिकपुर पथ में विशेष मरम्मती कार्य कराया जायेगा। इस सड़क में चार-पांच जगहों पर गहरे गड्ढे उभर आये हैं, जिनको सड़क सुरक्षा की दृष्टिकोण से भरना अति आवश्यक हो गया था। इस मरम्मती कार्य के माध्यम से लोगों के आवागमन के लिए सुगम बनाया जायेगा।

इन योजनाओं के शिलान्यास समारोह के दौरान डीसी रविशंकर शुक्ला, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, डीडीसी डॉ संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *