पूर्व मंत्री सुदेश महतो ने किया सरेंडर, मिली जमानत..

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित कई नेताओं ने शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर कोर्ट ने सुदेश महतो सहित अन्य को अग्रिम जमानत पर रिहा करने का कोर्ट ने आदेश दिया। इस दौरान उनकी ओर से 25-25 हजार का बेल बॉड भरा गया। आजसू पार्टी की ओर से OBC आरक्षण की मांग को लेकर CM आवास का घेराव किया गया था। जिसके बाद का लालपुर थाने में सुदेश महतो सहित अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बता दें कि इस मामले में गत 10 जनवरी को झारखंड हाईकोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिली थी।

मामला सितंबर वर्ष 2021 का है। विभिन्न मांगों को लेकर को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने को लेकर लालपुर थाने में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, आजसू विधायक लंबोदर महतो, पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस, देवशरण भगत, शिवपूजन कुशवाहा के अलावा करीब 1500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इन लोगों पर मोरहाबादी मैदान में पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×