राज्य में पहली बार रहेगा 38 घंटों का संपूर्ण लॉकडाउन..

रांची: राज्य में पहली बार शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक का पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। सब्जी, फल, दूध, अनाज सहित सभी दुकानें बंद रहेगी। संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान दवा दुकाने, पेट्रोलपंप, सीएनजी व एलपीजी आउटलेट्स खुले रहेेंगे। अगर दूध, सब्जी विक्रेता आपके घर तक पहुंचाने वाले होंगे तो फिर आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। इस दाैरान बेवजह घर से निकलने पर भी राेक रहेगी। हालांकि इमरजेंसी में प्रूफ बताकर निकल सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि संपूर्ण लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। हर चौराहों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है, ताकि लोगों को बेवजह घूमने से रोका जा सके। सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता ने कहा वैक्सीन और कोविड टेस्ट के लिए लोग आ जा सकते हैं । सभी सेंटर खुले रहेंगे। साप्ताहिक लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

इनको मिली है छूट..
अस्पताल, दवा दुकानें, स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी गतिविधियां, एंबुलेंस, वैक्सीन लगाने जाने के लिए, पेट्रोल पंप, सीएनजी व एलपीजी आउटलेट, कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस व हाईवे के ढाबों को छूट रहेगी।

इनको नहीं मिली छूट..
सब्जी, फल, मिठाई, राशन, किराना सहित सभी दुकानें बंद रहेंगी । बिना किसी सटीक कारण के घर से बाहर निकलने की मनाही, आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी तरह के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

बिना मास्क व लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों से वसूला जुर्माना..
पुलिस ने शुक्रवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया था। जिसके तहत 2.39 लाख रुपए की वसूली की गई। इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 197 लोगों से 98350 रुपए व बिना मास्क के पकड़े गए 2850 लोगोें से 140900 रुपए वसूले गए। वहीं परिवहन विभाग ने भी चेकिंग के दौरान अलग-अलग मामलों में 3.82 लाख रुपए का जुर्माना वसूला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *