रांची सिविल कोर्ट के पांच अधिवक्ता हुए कोरोना संक्रमित, बार भवन एक हफ्ते लिए बंद..

रांची सिविल कोर्ट के पांच अधिवक्ता कोरोना संक्रमित हुए। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हुई जिसके बाद बार भवन को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया।

अधिवक्ताओं के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद अग्रवाल ने नोटिस जारी किया। जारी किये गए सूचना के अनुसार नए बार भवन परिसर में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा है, ऐसे में बार भवन परिसर को एक हफ्ते के लिए बंद रखा जाएगा। साथ ही ये भी कहा गया की नए बार भवन के दोनों गेट सैनिटाइज़ होंगे उसके बाद ही बार भवन परिसर में आवागमन शुरू होगा।

पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आई है। लेकिन महाराष्ट्र, केरल, व अन्य दूसरे राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने मुश्किलें बढ़ा दी है। वहीं नए स्ट्रेन मिलने से भी एक बार फिर कोरोना चिंता का विषय बना हुआ है। देखा जा रहा है कि लोग भी अब पहले की तरह सावधानी नहीं बरत रहे जबकि सरकार लगातार ये अपील कर रही है कि कोरोना को लेकर ढिलाई न करें, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें।