रांची: झारखंड सरकार पर हमलावर रहने वाले गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आए दिन चर्चा में रहते हैं. इन दिनों गोड्डा सांसद एक बार फिर सुर्खियों में है. देवघर में पीएम मोदी के मेगा शो के बाद निशिकांत दुबे श्रावणी मेले में धमाल मचाने वाले हैं. उनके साथ इस मौके पर 3 अन्य सांसद भी मौजूद होंगे. इनमें दिल्ली उत्तर पूर्वी के सांसद और भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी, गोरखपुर से रवि किशन और आजमगढ़ के नव निर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ शामिल हैं. तीनों 30 जुलाई को बाबा नगरी पहुंचने वाले हैं.
मनोज तिवारी ने दी जानकारी..
बाबा नगरी आने की जानकारी मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी. मनोज तिवारी ने लिखा, ‘बोल बम…बाबा बैद्यनाथ ने बुलाया है…हम आ रहे हैं …बाबाधाम 30 जून को’. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है. आपको बता दें कि मनोज तिवारी के इस पोस्ट को निशिकांत दुबे ने रिट्वीट भी किया है.
30 जुलाई को दिल्ली से देवघर के लिए पहली कमर्शियल फ्लाइट..
दरअसल, 30 जुलाई को दिल्ली से देवघर के लिए कमर्शियल फ्लाइट शुरू की जा रही है. जिसका पहला टिकट निशिकांत दुबे ने खरीदी है. इसके साथ ही उन्होंने मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ का भी टिकट कराया है. दिल्ली से देवघर की पहली फ्लाइट अब एक मेगा इवेंट में तब्दील हो गया है. जिसमें तीनों सांसदों के आने से रौनक और बढ़ जाएगी.
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी की देन देवघर एयरपोर्ट @aaideoghar @AAI_Official की पहली दिल्ली से देवघर फ़्लाइट में पूरे हिन्दी भाषीयों खासकर भोजपुरी के तीनों सुपरस्टार @ravikishann जी,@ManojTiwariMP जी व @nirahua1 जी बाबा बैद्यनाथ जी का दर्शन करने आ रहे हैं । pic.twitter.com/qHXvhdYB4K
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 20, 2022