रांची में हुई बैठक के बाद आल इंडिया किसान सभा ने अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर टेल केंद्रीय सरकार की ओर से लाये गए कृषि बिल के प्रतिवाद के साथ किसानों की अलग-अलग मांगों के समर्थन में 26 नवंबर को आम हड़ताल और 27 नवंबर को राजभवन मार्च तय हुआ है।
रांची के अखिल भारतीय के कार्यकारी अध्यक्ष कमरोड केडी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी के सहमति के साथ 26 नवंबर को भारतीय श्रमिक संगठनों के बुलावे पर आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए राज्य के सभी जिलों में जुलूस निकाला जाएगा। इसके अलावा, ग्रामीण बंद के द्वारा किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार को जानकार। इसी के साथ किसान विरोधी कानूनों के लिए किसान सभा आंदोलन में और तेज़ी लाइ जाएगी। 27 को किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले राजभवन मार्च, किसान विरोधी कानून के विरोध प्रदर्शन में किया जाएगा।
उसी तरफ 27 नवंबर को किसान विरोधी, श्रमिक विरोधी क़ानून को वापस ले लेने के समर्थन में तथा धान क्रय केंद्र में हो रहे गोलमाल की जाँच कराने, केरल की तर्ज पर किसानों को धान और सब्ज़ियों का समर्थन मूल्य एवं सब्सिड़ी देने सहित कई मानगो के समर्थन में राजभवन मार्च किया जाएगा।