झारखंड में गुरुवार को खूंटी जिले के अड़की क्षेत्र में नक्सलियों और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से जमकर गोलीबारी होती रही। कई राउंड तक हुई फायरिंग में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को करारा जवाब दिया। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के हथियार समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं।
खूंटी पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का सब जोनल कमांडर लाका पाहन का दस्ता वहीं इलाके में छिपे हुए है। इसी सूचना के आधार पर सीआरपीएफ व जिला पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया।
पुलिस द्वारा बरामद किए गए सामान में एक राइफल, एक देसी पिस्टल, 2 देसी कट्टा, 37 गोली, 12 मोबाइल, 5 सिम कार्ड, 5 चार्जर, 1 घड़ी, 4 पिट्ठू बैग, 5 कंबल, 25 पीएलएफआइ का लेटर पैड, 4 डायरी और 2 पीस चटाई है।