कोरोना संक्रमित हुए झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी|उन्होंने बताया कि वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचें। ज्ञात हो कि बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए शिक्षा मंत्री का रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ईश्वर की कृपा ,आप सभी का स्नेह ,और आशीर्वाद है मेरे साथ..!
सब अच्छा है..
और आगे भी सब कुछ अच्छा ही होगा।
आप सभी के प्रार्थना एवं दुआओं के लिए, आप सभी का ,सदैव ऋणी रहूँगा।
शुभरात्री।— Jagarnath Mahto (@Jagarnathji_mla) October 7, 2020
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट किया- आप सभी के प्रार्थना, दुआओं व आशीर्वाद से, कल से ही मेरे स्वास्थ में बहुत सुधार हुआ है। मेडिका के चिकित्सकों के देख रेख में पहले से अच्छा महसूस कर रहा हूं। आप सभी के स्नेह एवं आशीष की शक्ति से बहुत जल्द मैं आप सभी के मध्य रहूंगा। किसी भी प्रकार के भ्रामक सूचना पर विश्वास ना करें|
आप सभी के प्रार्थना , दुआओं व आशीर्वाद से, कल से ही मेरे स्वास्थ में बहुत सुधार हुआ है।
मेडिका के चिकित्सकों के देख रेख में पहले से अच्छा महसूस कर रहा हूँ।
आप सभी के स्नेह एवं आशीष की शक्ति से बहुत जल्द मैं आप सभी के मध्य रहूँगा ।
किसी भी प्रकार के भ्रामक सूचना पर विश्वास ना करें— Jagarnath Mahto (@Jagarnathji_mla) October 5, 2020
बता दें कि इससे पहले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं| उधर,शनिवार को कोरोना को मात देने के बाद मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया| हालांकि, लंबे समय से बीमार चल रहे थे| उनके निधन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की थी। जिसे लेकर सोमवार को राज्यभर के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहे।