CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी..

झारखंड CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकानों पर ईडी ने रेड की है। धनबाद जिले में शुक्रवार सुबह से ED की टीम पंकज मिश्रा के स्थानीय आवास पर छापेमारी कर रही है। साथ ही साहेबगंज के 12 ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। ये छापेमारी सुबह 5 बजे से की जा रही है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। साथ ही सभी जगह सीआरपीएफ तैनात है। मिली जानकारी के अनुसार, अन्य जिन जगहों पर छापेमारी हो रही, वो पंकज मिश्रा के करीबी बताए जा रहे हैं। दरअसल साहिबगंज जिले के बरहरवा में जून 2020 के टेंडर विवाद में एक केस दर्ज किया गया था। जिसे ईडी ने टेकओवर किया है। बरहरवा का यह केस शंभु नंदन कुमार उर्फ शंभु भगत ने दर्ज कराया था। पूछताछ में शंभू ने ईडी को बताया कि मंत्री आलमगीर आलम के भाई की कंपनी नगर पंचायत बरहरवा में वाहन प्रवेश शुल्क वसूली के टेंडर में शामिल थी।

उस कंपनी ने एक डमी कंपनी के जरिए 5 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई। बाद में पैसा जमा नहीं कराने पर दूसरी बोली 1.46 करोड़ में लगाकर आलमगीर आलम की कंपनी ने ठेका ले लिया। शंभु को इसकी भनक थी, इसलिए उन्होंने इस ठेके को 1.80 करोड़ में ले लिया। उन्होंने बरहरवा थाने में मंत्री आलमगीर आलम व सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के इशारे पर मारपीट करने से जुड़ी प्राथमिकी दर्ज करायी थी। दोनों ही आरोपियों को साहिबगंज पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी।

जानकारी के अनुसार, साहिबगंज में पंकज मिश्रा के घर समेत पत्थर कारोबारी बेदू खुडानिया, ट्रांसपोर्टर दाहू यादव, मिर्जाचौकी में टिंकल भगत, पतरू सिंह व राजू भगत, बरहड़वा में भगवान भगत, भवेश भगत व कृष्णा साह, बरहेट में निमाय सील आदि के यहां छापेमारी चल रही है। इधर, राजम‍हल में छोटू यादव और सोनू सिंह के घर भी ईडी की टीम ने दबिश दी। जब टीम पहुंची, तब सभी अपने अपने घरों में सोए हुए थे। सीआरपीएफ के जवानों ने सभी के घरों को घेर लिया। पंकज मिश्रा साहिबगंज से बाहर हैं। भागलपुर में भी कुछ जगहों पर छापेमारी की बात सामने आ रही है। बताया जाता है कि बिहार की टीम इन पत्थर कारोबारियों के यहां छापेमारी कर रही है, क्योंकि वाहनों का निबंधन बिहार का है। सभी वाहनों के कागजात खंगाले जा रहे हैं। जिन वाहनों की जांच की जा रही है, उनके रजिस्‍ट्रेशन नंबर एक सीरियल में हैं।

पंकज मिश्रा ने कहा था ईडी से डरता नहीं..
बता दें कि 11 मई को झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS अधिकारी पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया है। पूजा सिंघल फिलहाल जेल में हैं। वहीं छह मई को ईडी ने पूजा सिंघल के करीबियों के रांची समेत अन्य ठिकानों पर छापे मारे थे। छापे के दौरान ईडी को 19 करोड़ से अधिक कैश और कई अहम दस्तावेज मिले थे। कुछ दिनों पहले ही मीडिया से बातचीत करते हुए पंकज मिश्रा ने कहा था कि वे ईडी की जांच से डरने वाले नहीं हैं। वो तैयार बैठे हैं और उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब ईडी अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे। उन्होंने कहा था कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं।