मुख्यमंत्री ने देवघर एयरपोर्ट का लिया जायजा..

देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देवघर आगमन व एयरपोर्ट उद्घाटन को लेकर चल रही विभिन्न तैयारियों व एयरपोर्ट परिसर का जायजा लिया। कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट परिसर में बन रहे सभा स्थल, मंच के अलावा संबंधित अधिकारियों व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को 12 जुलाई के कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निरीक्षण उनका अचानक नहीं बना है। आगामी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है। प्रधानमंत्री का आगमन देवघर में हो रहा है। इसको लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही है। ऐसे में वह कार्यक्रम को लेकर तैयारियां देखने के लिए पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा, परंतु यह जरूर कहा कि देवघर एयरपोर्ट से जुड़े कार्यों में बाधा कौन बने और काम कैसे कराया गया, यह सभी जानते हैं। उद्घाटन के बाद उन चीजों की ओर ध्यान दिया जाएगा। आगामी 14 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने इसके लिए सबों को बधाई दे दी।

देवघर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के साथ सूबे के संसदीय कार्य मंत्री सह ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम, प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार व वरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे। देवघर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉ. कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा व वरीय अधिकारियों उपस्थित थे।