जमीन घोटाले मामले में ईडी ने फिर भेजा मुख्यमंत्री को समन..

Jharkhand: जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने एक बार फिर समन भेजा है। ईडी ने हेमंत सोरेन को 24 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है। 24 अगस्त उनसे उनकी और उनके परिवार की बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

भेजो बंद लिफाफा…
बता दें कि जमीन घोटाले मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए 14 अगस्त सोमवार की सुबह 11 बजे ऑफिस आने का निर्देश दिया था। जिसमें सीएम ऑफिस नहीं पहुंचे। उन्होंने कर्मियों के मार्फत सीलबंद लिफाफा ईडी अधिकारियों को भिजवाया। इस लिफाफे में समय की मांग ईडी अधिकारियों से करने की संभावना जतायी है। इससे पहले भी ईडी ने तीन नवंबर, 2022 को अवैध खनन मामले में सीएम को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था।

तैयारियों की समीक्षा में अपनी व्यवस्तता बताते हुए नहीं पहुंचे ईडी ऑफिस…
14 अगस्त के लिए समन जारी होने के बाद मुख्यमंत्री की ओर से समय मांगे जाने की संभावना ती जा रही थी। हालांकि, समय मांगने की जगह उन्होंने पत्र भेज कर कानूनी तरीका अपनाने की सूचना ईडी को दी थी। ईडी द्वारा जारी किये गये समन के आलोक में उनसे आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा सहित जमीन से जुड़े मामलों में पूछताछ करने का अनुमान लगाया जा रहा था। सीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सरकारी समारोहों और इसके लिए तैयारियों की समीक्षा में अपनी व्यवस्तता बताते हुए समय मांगे जाने की चर्चा पहले से ही थी। इसी के मद्देनजर सोमवार को सीएम ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे।

सांसद निशिकांत दुबे ने किया ट्वीट…

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ईडी द्वारा सीएम को फिर से समन भेजने पर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 24 अगस्त को राजा साहब को ईडी ने फिर से चाय पर बुलाया है।