दुमका एवं बेरमो विधानसभा सीट के चुनाव प्रचार में केंद्र व पूर्व की सरकार पर जमकर बरसे सीएम..

झारखंड के दुमका और बेरमो में आगामी उपचुनाव के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोनों सीटों के महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने उतरे|मुख्यमंत्री, दुमका में महागठबंधन (झामुमो) उम्मीदवार तथा अपने छोटे भाई बसंत सोरेन के लिए बुधवार को गादो गांव में आयोजित चुनावी जनसभा में पहुंचे| इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य की पूर्व रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला|

दुमका में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी आदिवासी मूल के किसानों व अल्पसंख्यकों का शोषण बंद नहीं हुआ है। हमारी खेती आज केंद्र की गलत नीतियों के कारण संकट में है, ऐसे में कुछ समय बाद अपने ही खेत में हम लोगबंधुआ मजदूर हो जाएंगे। हमारे खेतों में मुंबई, और गुजरात के व्यापारी कब्जा करेंगे और फसल का दाम भी वही तय करेंगे। इसलिए हमें ऐसे लोगों को वोट नहीं देना है।

चुनावी जनसभा ने मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्रियों और बड़े-बड़े नेताओं की जमात है जबकि दूसरी तरफ हमारे जैसा गरीब किसान का बेटा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पूर्व की सरकार में झामुमो-सुप्रीमो शिबू सोरेन के पहल पर 10 रुपए में धोती-साड़ी योजना शुरू की गई थी, लेकिन रघुवर सरकार ने आते ही इस महत्वाकांक्षी योजना को बंद कर दिया। हम चुनाव के बाद इस योजना कोदोबारा शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार चुनाव में जनता ने भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है, वैसे ही झारखंड में भी हमें भाजपा की राजनैतिक दुकानदारी बंद कराकर गुजरात भेज देना है।

मुख्यमंत्री ने जनता के बीच कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि राज्य के एक भी व्यक्ति को भूख से मरने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए15 लाख नये राशन कार्ड बनाने का संकल्प लिया है। इसके अलावा प्रत्येक भूमिहीन को जमीन का पट्टा दिया जाएगा, तथा चुनाव के बाद भूमिहीनों को पट्टा मिलना शुरू हो जाएगा। हमारी सरकार भूमिहीन को जमीन मालिक बनाएगी। आदिवासी दलित और मूलवासी को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार इनका आरक्षण का दायरा बढ़ाने जा रही है।

जनसभा के दौरान झामुमो उम्मीदवार बसंत सोरेन ने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार ने झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों और अल्पसंख्यकों को कुचलने का प्रयास किया। इसका नतीजा ये हुआ कि उनकी सरकार ही उखड़ गई। बसंत सोरेन ने कहा कि चुनाव आते ही वोट के दलाल इलाके में घूमने लगते हैं, आप भी उन दलालों को जानते हैं। बसंत ने इशारों में इशारों में बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये व्यक्ति झारखंड बनने के बाद मुख्यमंत्री बने फिर उसके बाद अपनी अलग कंघी छाप पार्टी बनाई| इसके तहत यहां के आदिवासी मूलवासी और अल्पसंख्यकों को बांटने की कोशिश की|लेकिन आखिर में जब ये अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए तो भाजपा में शामिल हो गए। ऐसे दलालों से आपको सावधान रहना है। ये दलाल आपके घर, आपके पंचायत क्षेत्र में वोट मांगने आएंगे लेकिन आपको इनसे सावधान रहना है। पहले ये झोला लेकर आपके पास जाते थे लेकिन इस बार यह बोरा लेकर आ रहे हैं।

वहीं, बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुगदा पहुंचे| यहां की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड में विकास की गति को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने डीवीसी के भुगतान के नाम पर जो कुकृत्य किया है वो बर्दाश्त के लायक नहीं है|ये पैसा राज्य के विकास के लिए था|

श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र की सरकार ने हमारे राज्य के खिलाफ जो ताकत दिखायी है, यदि हम दिखा देंतो पूरा देश अंधकार में चला जायेगा| इसलिए केंद्र सरकार हमें उकसाने की कोशिश ना करें| वैसे भी हम झारखंडियों काआर्थिक नाकेबंदी करने का रिकार्ड रहा है| जिस झारखंड के कोयले से पूरा देश रोशन हो रहा है, वह अंधकार में चला जायेगा| हमें अंधकार में रखने का काम किया जा रहा है| मुख्यमंत्री ने कहा कि डीवीसी को भी बेचने की तैयारी की जा रही है| इसका आगाज डबल इंजन की पूर्व रघुवर सरकार ने पतरातू थर्मल को बेच कर किया है| हमारी कोशिश है कि उस संपत्ति को वापस लें तथा इसके लिए समीक्षा की जा रही है कि गलत हुआ है, तो संपत्ति झारखंड का रहेगा| दिल्ली में बैठे कुछ लोग समय- समय पर धन बल, जात धर्म के नाम पर देश को बांटने में लगे हैं|इसलिए इनके झांसे में ना आये| उन्होंने वादे के अनुसार ना तो नौजवानों को रोजगार दिया और ना ही गरीबों के खाते में 15 लाख दिये|

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार में सस्ता खून महंगा पानी चल रहा है| कृषि बिल में किसानों को मजदूर बना दिया जो अपने खेत में ही मजदूरी करेंगे| पूर्व सरकार के 5 साल के कार्यकाल में जेपीएससी का रिजल्ट नहीं निकाला गया, मगर हमने 5 महीने में निकाल दिया|पूर्व सरकार ने किसी तरह शिक्षकों की नियुक्ति तो कर दी, मगर कोर्ट ने उनके खिलाफ फैसला दे दिया| हमने उन भाई- बहनों को कहा कि आपकी नौकरी सुरक्षित रहेगी और सरकार उनकी नौकरी बचाने कोर्ट गयी है|

दुगदा के जनसभा में महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि मेरे पिता ने आपके लिए जो किया है उसके बदले एक बार आप मुझे मौका दें| मैं आपके भरोसे पर खरा उतरूंगा| सभा को मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, विधायक राजेश कच्छप, अंबा प्रसाद, पूर्व विधायक मन्नान मल्लिक, योगेंद्र महतो, जलेश्वर महतो, प्रमुख अनिता गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया| मौकेपर बासुदेव महतो, प्रमोद कुमार, जदू महतो, जंगबहदुर, कृष्णा सिंह, प्रभूदयाल सिंह, गणेश निषाद, सहित कांग्रेस, राजद एवं झामुमो के स्थानीय नेता उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×