झारखंड में भी भक्त जल्द ही लगाएंगे बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में अर्जी

Jharkhand: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर महाराज श्री धीरेंद्र शास्त्री जल्द अपनी अर्जी लगवाने के लिए झारखंड आयेंगे। बागेश्वर धाम सरकार से मुलाकात करते हुए बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने उनको झारखंड आने का न्योता दिया है। महाराज धीरेंद्र शास्त्री का यह दौरा कब होगा इसे लेकर अब तक तारीख तय नहीं हुई है हालांकि महाराज ने झारखंड दौरे के लिए हामी भर दी है।

कोयलांचल के सुख समृद्धि और खुशहाली कि कामना की….
उज्जैन के महाकाल सरकार के दरबार बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर, ओंकारेश्वर, ममलेश्वर के साथ-साथ सूर्यमुखी हमुनाम मंदिर में भी दर्शन करते हुए बाघमारा विधायक ढुलू महतो सह परिवार संघ आध्यात्मिक यात्रा पर है। ढुलू महतो ने पूरे कोयलांचल के सुख समृद्धि और खुशहाली कि कामना की है।

श्री धीरेंद्र शास्त्री ने झारखंड आने के लिए दी सहमति….
विधायक ढुलू महतो ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि हम जल्द ही बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर महाराज श्री धीरेंद्र शास्त्री को झारखंड लेकर आयेंगे। कार्यक्रम के दिन स्थान को लेकर अभी कोई भी चीज तय नहीं है। महाराज श्री धीरेंद्र शास्त्री ने आने के लिए सहमति दी है लेकिन बाबा कब तक आयेंगे इसे लेकर तारीख अब तक तय नहीं हुई है। बाबा से एक और मुलाकात होनी है इस मुलाकात के बाद सभी चीजों पर सहमति बनेगी।

झारखंड में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बाबा के भक्ति….
विधायक ढुलू महतो ने कहा कि कार्यक्रम एक महीने के अंदर हो इसकी कोशिश जारी है। हम उन्हें जल्द से जल्द लेकर आयेंगे। झारखंड में बाबा के बहुत भक्त हैं और बेसब्री से सभी उनके आगमन का इंतजार कर रहे हैं। हम भक्तों की तरफ से बाबा को मनाने और झारखंड लाने के लिए यहां आये है।

बिहार में भी लग चुकी है, श्री धीरेंद्र शास्त्री की अर्जी….
कुछ महीने पहले झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार में बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा आयोजित की जा चुकी है। झारखंड से भी कई भक्त इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। बाबा बागेश्वर ने बीते 13 से 17 मई के बीच पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा का आयोजन किया था। यहां उन्हें सुनने और देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। भीड़ इतनी थी पंडाल के बाहर भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु उन्हें देखने और अपनी अर्जी लगाने पहुंचे थे।