माघ पूर्णिमा पर साहिबगंज में लगा श्रद्धालुओं का मेला..

साहिबगंज: माघ पूर्णिमा 2023 के अवसर पर गंगा स्नान करने को लेकर साबिगंज में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार सुबह से ही शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट, चानन घाट, शकुंतला सहाय घाट, कबूतर खोपी घाट पर भक्तों की भारी भीड़ नजर आई. माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डूबकी लगाई और नदी तट पर पूजा अर्चना की.साहिबगंज मुख्यालय सहित प्रखंड के गांव गांव से भी लोग गंगा स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा.. नदी तट के साथ साथ वहां मौजूद विभिन्न मंदिरों में हवन कर चारों तरफ परिक्रमा कर लोग पूजा अर्चना करते नजर आए. माघ पूर्णिमा का काफी महत्व रहता है. ऐसा माना जाता है कि इस पूर्णिमा के दिन स्नान करने से सारी मनोकामना की प्राप्ति होती है. लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है, इसलिए आज के दिन सुबह सुबह गंगा स्नान करके बाकी काम करते हैं. दूसरी और रविवार होने की वजह से भी दूर दराज के इलाकों से भी लोग पूजा करने के लिए यहां पर पहुंचे.

बता दें की साहेबगंज जिले के राजमहल क्षेत्र में बहने वाली गंगा नदी में आदिवासियों का महाकुंभ लगता है. मेले में झारखंड के विभिन्न हिस्सों के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचते है. सरकार की ओर से इसे राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का दर्जा दिया गया है. यहां आए श्रद्धालुओं ने बताया कि हमारे धर्म शास्त्र और पूर्वजों ने जो हमें संस्कार दिया है, आज उस परंपरा का निर्वहन करने के लिए माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे हुए हैं. पति, पत्नी और बच्चों के साथ पूजा कर मंदिर प्रांगण में बैठे असहाय लोगों के बीच दान पुण्य करेंगे और मंदिर में पूजा अर्चना कर परिवार की सुख शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. साहिबगंज में माघ पूर्णिमा को लेकर नदी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा वाहनों के रूट में भी बदलाव किया गया है. क्योंकि माघ पूर्णिमा को लेकर गंगा नदी पर काफी भीड़ होती है. इसी को देखते हुए ट्रैफिक जाम की समस्या और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. जिसको लेकर ऐसी सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. साहिबंगज जिला के साथ साथ गोड्डा, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा से भी श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचकर स्नान और पूजा अर्चना करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *