देवघर रोपवे हादसा: अब तक 3 मौत, 32 लोग निकाले गए, 15 अब भी फंसे; अंधेरे ने रोका रेस्क्यू..

देवघर में त्रिकूट पहाड़ पर हुए रोपवे हादसे के बाद बचाव कार्य के दौरान सोमवार को एक और पर्यटक की मौत हो गई। रविवार को दो महिलाओं की मौत हुई थी। सोमवार सुबह से शुरू किए गए रेस्क्यू आपरेशन के बाद 32 पर्यटकों को रोपवे पर फंसी ट्रॉलियों से निकाला गया। देर शाम तक 15 और पर्यटक चार ट्रॉलियों में फंसे थे। अब इन्हें मंगलवार को निकाला जाएगा। रात में इनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है। बता दें की रविवार शाम 5 बजे हुए हादसे के बाद 26 ट्रॉलियां रोपवे पर फंस गई थी। अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य सोमवार की सुबह शुरू किया गया। इस कार्य में आईटीबीपी, वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर और एनटीआरएफ की टीम लगई गई। रविवार शाम से 47 लोग ट्रॉलियों में फंसे रहे और भूखे-प्यासे मौत से जंग लड़ते रहे। इन्हें सोमवार सुबह से निकालने काम शुरू हुआ। शाम तक 32 लोगों को निकाला जा चुका था। दिनभर एक के बाद कई फेरे लगाते हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर, आईटीबीपी और एनडीआरएफ सहित ग्रामीणों की मदद से 12 ट्रॉलियों में फंसे बच्चे, महिला व पुरुष यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। उनमें कुछ यात्रियों की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बचाव कार्य के दौरान ही सोमवार शाम में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से किए जा रहे रेस्क्यू के दौरान एक यात्री की दर्दनाक मौत 1500 फीट की गहराई में गिर जाने के कारण हो गई। बताया जाता है कि शाम लगभग 5:45 बजे जब एक साथ वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों से रेस्क्यू किया जा रहा था। उसी क्रम में ट्रॉली से निकाले जाने के बाद यात्री को बांधा गया लाईफ बेल्ट अचानक हेलीकॉप्टर के गेट तक पहुंचने के पहले खुल गया, जिससे वह नीचे गिर गया। उसकी पहचान दुमका के ककनी गांव के रहने वाले रोजगार सेवक राकेश के रूप में की गई है। उसके हेलीकॉप्टर से गिरने की घटना नीचे खड़े सैकड़ों लोगों द्वारा खुली आंखों से देखे जाने के बाद वहां हो-हल्ला शुरू हो गया। घटना के तुरंत बाद वायुसेना की एक टीम गिरे यात्री को ढूंढने के लिए पहाड़ पर पैदल पहुंच गईं। वहां से उठाकर उसे एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेज दिया गया।

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि देवघर त्रिकुट रोपवे हादसे में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन, सेना और एनडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं। शीघ्र ही सभी सकुशल निकाल लिए जाएंगे।

वहीं देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है कि ट्रॉलियों में फंसे 32 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। रेस्क्यू के दौरान एक यात्री की गिर जाने की वजह से मौत हो गई है। अभी चार ट्रॉलियों में 15 लोग फंसे हैं। मंगलवार सुबह पुन: रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। फंसे लोगों को भोजन-पानी सहित सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश हो रही है।