देवघर बाबा मंदिर को बनाया गया यूरिया प्लांट का पार्टनर..

देवघर के जसीडीह में इफको का नैनो प्लांट लगने से बाबा मंदिर का भी विकास होगा. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी, संयुक्त उपाध्यक्ष बलवीर सिंह और एमडी डॉ यूएस अवस्थी ने संयुक्त रूप से प्लांट के लिए भूमि पूजा की थी. इस दौरान गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि इफको के इस कारखाने में बाबा बैद्यनाथ मंदिर को पार्टनर बनाया गया है. गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि यूरिया की हर एक बोतल से एक रुपए बाबा मंदिर को जाएगा. इस प्रकार सालाना छह करोड़ बोतल के उत्पादन से हर साल बाबा मंदिर को छह करोड़ रुपए मिलेंगे. इस राशि से बाबा मंदिर और आसपास के इलाकों में विकास कार्य किया जाएगा.

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग पर 26 फीसदी टैक्स लगता था, अब इसे घटा कर 15 फीसदी कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस फैसले से निश्चित ही स्थानीय लोगों के साथ इफको प्लांट के आसपास क्षेत्र में बसे आदिवासी समुदाय को इसका लाभ मिलेगा. मौके पर नैनो के संयुक्त महाप्रबंधक अमरकांत चौधरी, राज्य मार्केटिंग प्रबंधक यूके सिन्हा, देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसडीओ दीपांकर चौधरी और स्टेट डेलीगेट डॉ अरुण गुटगुटिया भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×