डेंगू का कहर जारी, बोकारो जनरल हॉस्पिटल में 52 संदिग्ध मरीज भर्ती..

बोकारो में डेंगू का खतरा थमने का नाम नही ले रहा है। वहीं बीजीएच में डेंगू के 52 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। वहीं बोकारो को डेंगू के कहर से बचाने के लिए बीएसएल के जन-स्वास्थ्य विभाग के तरफ से सभी सेक्टरों में प्रचार वाहन घुमाया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक हो सके। इसके अलावा लोगों से स्वास्थ्य जांच कराने की भी अपील की जा रही है। साथ ही सभी सेक्टरों में प्रतिदिन फॉगिंग की जा रही है। बता दें कि जन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सेक्टरों में ग्राउंड फ्लोर के क्वार्टर की जांच कर जल जमाव वाले जगह की साफ-सफाई की जानकारी दी जा रही है। वहीं समय समय पर टेमिफास का छिड़काव भी किया जा रहा है। साथ ही फॉगिंग के लिए शेड्यूल बनाया गया है। हालांकि अभी एक मशीन दिन में एक बार ही एक सेक्टर में घुमाई जा रही है। जिसे जल्द ही दो बार घुमाया जाएगा। हालांकि एक और फॉगिंग मशीन की व्यवस्था भी की जा रही है।

फॉगिंग का शेड्यूल..
बता दें कि सोमवार को सेक्टर चार डी, एफ और जी, सेक्टर बारह में फॉगिंग हो चुकी है। वहीं मंगलवार को सेक्टर चार ए, बी, सी, ई और सिटी सेंटर। जिसके बाद बुधवार को सेक्टर वन बी, वन सी, कैंप दो, एलोरा, डीआइ बंगला, सेक्टर आठ और ग्यारह में फॉगिंग की जाएगी। उसके बाद गुरुवार को सेक्टर दो और नौ में फॉगिंग होगी। फिर शुक्रवार को सेक्टर फाइव, सिक्स, बोकारो निवास व क्लब, डब्ल्यूटीपी, टीएंडडी, बीजीएच और शनिवार को सेक्टर तीन में फॉगिंग होने वाली है।

पूजा के दौरान चास में भारी वाहनों की इंट्री पर रोक..
वहीं दुर्गा पूजा को लेकर चास थाना में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें रामनवमी के दिन हुई घटना को मद्देनजर रखते हुए त्योहार के दौरान चास में भारी वाहनों की इंट्री पर रोक लगाने की मांग की गयी। बैठक में कहा गया कि चास के कई स्थानों पर धूमधाम से दुर्गा पूजा मनायी जाती है।जिस कारण ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की बेहद जरूरत है, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हो। वहीं अध्यक्षता चास थाना प्रभारी मो रुस्तम,चास सीओ दिलीप कुमार सहित नगर निगम, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह और अग्निशमन विभाग के भी प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए। साथ ही सदस्यों ने त्योहार के दौरान पंडाल व आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था करने की मांग की। जिसमें उन्होंने कहा कि चास मेनरोड में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा की जाती है। जिससे यहां भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। साथ ही पंडाल के सुरक्षा के लिए पंडाल में पुलिसकर्मियों की तैनाती आउट बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने समेत अन्य मांग की गई।