12 दिसंबर 2020 को झारखंड में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने वाला है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कुल 46 बैंच का गठन किया गया है और लगभग विभिन्न न्यायालयों से 5000 पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया गया है। साथ ही, इसके लिए राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सभी पक्षकारों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
विभिन्न मामले जैसे कि ट्रैफिक से संबंधित मामले, उत्पाद से संबंधित मामले, कंपाउंडेबल मामले सहित कई अन्य प्रकार के मामले चिन्हित किये गए है। त्वरित न्याय के इच्छुक पक्षकार अदालत में लंबित मामलों के निपटारा हेतु स्वयं भी डालसा कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। मालूम हो कि लोक अदालत में ऑनलाइन सुनवाई होगी।
बढ़ते केस के निपटारे में लोक अदालतों की बड़ी भूमिका रही है। इससे लोगों को सस्ता और त्वरित न्याय मिलता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सभी पक्षों की सहमति के आधार पर इस अभियान के तहत लोगों को न्याय देने की कोशिश होती है। बताया जा रहा है कि इसमें कई ऐसे मामलों पर सुनवाई होती है, जिसका समाधान न्यूनतम अवधि में किया जा सकता है।