Headlines

Cyber Crime: 40 से अधिक साइबर अपराधियों की होगी संपति जब्त..

राज्य में साइबर अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। राज्य पुलिस ने कुल 40 साइबर अपराधियों की संपत्ति का लेखा जोखा तैयार कर लिया है, जिसे अब जल्द ही जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। साथ ही साइबर अपराध में संलिप्त लोगों के खिलाफ ईडी से विचार विमर्श किया गया है, ताकि उनके खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के सभी धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई हो सके। हालांकि राज्य पुलिस को संपत्ति जब्त करने का अधिकार नहीं होता, लेकिन ईडी पीएलएमए के तहत अपराध से जमा की गयी संपत्ति को जब्त कर सकती है। जिसके आधार पर राज्य सीआईडी ने देवघर और जामताड़ा समेत अन्य जिलों के बड़े साइबर अपराधियों की सूची तैयार कर उनके अचल संपति का भी पता लगा लिया है। वहीं सीआईडी ने पूरा विवरण पुलिस मुख्यालय को भेज दिया था। जिसके बाद इस संबंध में राज्य पुलिस मुख्यालय ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

केंद्रीय दल द्वारा प्रभावित इलाकों का दौरा..
बता दें कि पिछले महीने ही केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधिकारियों के दल ने देवघर और जामताड़ा में साइबर अपराध प्रभावित इलाकों का दौरा किया। जिसके बाद से ही साइबर अपराध प्रभावित इलाकों को लेकर विशेष कार्य योजना पर काम शुरू कर दिया गया। हालांकि आपको बता दें कि राज्य में साइबर अपराध के मामलो को लेकर गृह मंत्रालय की टीम ने दौरे के बाद ही राज्य पुलिस के आला अधिकारियों से भी मुलाकात कर अनेक जानकारी साझा की थी।