कल होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, 150 लोगों को देंगे डोज..

नए साल में लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे बड़ा तोहफा कोरोना टीका के रूप में मिलेगा। झारखंड में भी इसकी पुख्ता तैयारी कर ली गई है। दो जनवरी को राज्य के छह जिलों में टीकाकरण की मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) होगी। इनमें रांची के अलावा पलामू, पाकुड़, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम तथा चतरा शामिल हैं। सभी जिलों में 25-25 स्वास्थ्यकर्मियों के बीच यह पूर्वाभ्यास होगा।

स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि इन जिलों को चुनने का उद्देश्य वैक्सीनेशन की तैयारियों का परीक्षण करना है। उन्होंने बताया कि ड्राई रन के दौरान ही इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि राजधानी से दूर के जिलों में वैक्सीनेशन में क्या परेशानियां हो सकती है। इसके बाद समय रहते उसके सही कर लिया जाएगा।

इस मॉक ड्रिल में टीके को कोल्ड चेन प्वाइंट से केंद्र तक लाने और टीकाकरण की तमाम प्रक्रिया को व्यवहार और प्रयोग के तौर पर परखा जाएगा। हालांकि इसमें टीका नहीं लगाया जाएगा। इस दौरान वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित तापमान की जांच तथा वैक्सीन को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने की तैयारियों का आकलन होगा। रांची में सदर अस्पताल सहित पांच स्थानों पर यह मॉक ड्रिल होगी।

झारखंड में कोरोना के टीकाकरण (वैक्सिनेशन) की तैयारियों के बीच 17.08 लाख सीरिंज पहली खेप के रूप में आ चुकी हैं। इसे जिलों में भेजना शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। टीकाकरण के तीनों चरणों की तैयारी एक साथ की जा रही है। आदेश जारी होते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×