झारखंड के पांच जिलों में कोरोना की संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक..

दो से आठ जनवरी के सप्ताह में देश के 100 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक हो गई, जिनमें पांच झारखंड के हैं। इनमें रांची, लातेहार, रामगढ़, कोडरमा तथा देवघर शामिल हैं। झारखंड के इन पांच जिलों में कोरोना की संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इन जिलों में प्रत्येक सौ लोगों की जांच में दस से अधिक संक्रमित पाए जा रहे हैं। अन्य जिलों में संक्रमण दर इससे कम है। जनवरी से पहले सिर्फ कोडरमा जिला में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक थी। इधर, रविवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार के पास पहुंच गई है।

सीएम आवास में 75 सैंपल में 16 की रिपोर्ट पाजिटिव..
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन तथा उनके दोनों बेटों के संक्रमित होने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री आवास के 16 कर्मियों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मुख्यमंत्री आवास से कुल 62 कर्मियों का सैंपल जांच के लिए शनिवार को लिए गए थे, जिनकी जांच में 16 कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इनमें क्लर्क, चपरासी, ड्राइवर, माली, सुरक्षाकर्मी और कैंटीन स्टाफ शामिल हैं। एक दिन पहले मुख्यमंत्री के एक अंगरक्षक भी संक्रमित पाया गया था। इधर, सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में शामिल होने धनबाद पहुंचे 21 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। दूसरी ओर, पूर्वी सिंघभूम में चार तथा कोडरमा व रांची में एक मरीज की मौत इलाज के क्रम में हो गई। रांची में जिस मरीज की मौत हुई वह गिरिडीह का रहनेवाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *