सचिवालय में कोरोना विस्फोट, 49 कर्मचारी संक्रमित, सदर अस्पताल में भी 10 पॉजिटिव..

रांची के सबसे बड़े सरकारी कार्यालय सचिवालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 49 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। बता दें कि लगभग हर विभाग में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

उधर, सदर अस्पताल रांची के 7 डॉक्टर और 3 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। तीनों स्वास्थ्य कर्मी लगातार लोगों का सैंपल कलेक्ट कर रहे थे। सभी संक्रमित को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही सदर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से हॉस्पिटल परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा रिम्स के डेंटल विभाग के 4 स्टूडेंट्स के भी संक्रमित होने की सूचना है।

*किस विभाग में कितने संक्रमित *
कार्मिक विभाग : 2 कोरोना पॉजिटिव, 4 सशंकित
खाद्य आपूर्ति विभाग : 2 कोरोना पॉजिटिव
गृह विभाग : 5 कोरोना पॉजिटिव, 7 सशंकित
पर्यटन विभाग : 4 कोरोना पॉजिटिव, 7 सशंकित
ग्रामीण विभाग : 7 सशंकित
ऊर्जा विभाग : 1 सशंकित
वन विभाग : 2 कोरोना पॉजिटिव
पेयजल विभाग : 9 कोरोना पॉजिटिव, 8 सशंकित
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा : 5 कोरोना पॉजिटिव, 1 सशंकित
माध्यमिक शिक्षा : 1 कोरोना पॉजिटिव, 2 सशंकित
योजना विभाग : 4 कोरोना पॉजिटिव, 4 सशंकित
पंचायती राज विभाग : 4 सशंकित
पशुपालन विभाग : 1 कोरोना पॉजिटिव
खनन विभाग : 2 कोरोना पॉजिटिव, 7 सशंकित
स्वास्थ्य विभाग : 7 कोरोना पॉजिटिव
विजिलेंस विभाग : 1कोरोना पॉजिटिव, 3 सशंकित
जी पी एफ : 1 कोरोना पॉजिटिव
वित्त अंकेक्षण विभाग : 1 कोरोना पॉजिटिव
नगर विकास विभाग : 1 कोरोना पॉजिटिव
परिवहन विभाग : 1 कोरोना पॉजिटिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×