कोरोना ने देश के प्रसिद्ध बिजनेस स्कूल जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआई में भी एंट्री ले ली है। एक्सएलआरआई कैंपस भी कोविड-19 की चपेट में आ गया है। एक्सएलआरआई के 46 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को कैंपस में ही आइसोलेट व क्वारंटाइन किया गया है। ये सभी छात्र कैंपस के चिकित्सक की निगरानी में हैं और इनका इलाज चल रहा है।
इसकी बात की जानकारी देते हुए एक्सएलआरआई के प्रवक्ता प्रोफेसर सुनील वर्गीज ने कहा कि सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा कैंपस में रहने वाले सभी छात्रों,कर्मचारियों एवं शिक्षकों को भी कोविड जांच अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा ऑनलाइन क्लास जारी रहेगा।
जेबीवीएनएल के 10 इंजीनियर कोरोना संक्रमित, सीएमडी ने संदेश जारी कर सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने का दिया निर्देश..
झारखंड में सचिवालय में हुए कोरोना विस्फोट के बाद आज झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के 10 इंजीनियर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें कार्यालय के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर आदि शामिल हैं।
10 से अधिक कर्मचारियों की पॉजिटिव होने की सूचना मिलने पर सीएमडी अविनाश कुमार ने निर्देश जारी कर उन सभी से मैसेज, फोन और तकनीकी माध्यम से लोगों से जुड़ने के लिए कहा है। सीएमडी ने कहा है कि कोरोना महामारी गंभीर रूप ले चुकी है। बिजली बोर्ड महत्वपूर्ण सेवा के तहत आती है। ऐसे में कर्मचारियों और अधिकारियों अपील है कि अपने परिवार, कार्यालय और समाज की सुरक्षा का ध्यान रखें।
सीएमडी ने विभाग के अन्य कर्मचारियों को भी संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि फील्ड में काम करने वाले लोग भी विशेष सतर्कता का पालन करें। अपनी स्थिति छुपाने में संकोच न करते हुए, खुल कर बात करें और आइसोलेशन में रहें। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से वर्क फ्रॉम होम का पालन करें। इससे पहले शुक्रवार को झारखंड सचिवालय में अलग-अलग पद पर कार्यरत 50 से ज्यादा कर्मचारियों के संक्रमित होने की बात सामने आई थी।
विभाग में तेजी से फैलते कोरोना को देखते हुए झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने विभाग में कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक रोस्टर की मांग की है। साथ ही सभी कर्मियों के लिए टीकाकरण व दफ्तरों में पहले की तरह सैनिटाइजेशन की व्यवस्था शुरू करने की बात कही है।