सरना समिति ने अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ रांची के SC-ST थाने में दर्ज करायी शिकायत..

केंद्रीय सरना समिति ने फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ एसटी-एससी थाने में शिकायत दर्ज करायी है। बुधवार को समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल दोपहर में एसटी-एससी थाना पहुंचा। मौजूद पदाधिकारियों को आवेदन देकर अविलंब कार्रवाई की मांग की। केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि ट्राइबल इंडिया टीवी चैनल में बॉलीवुड की अभिनेत्री का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राखी सावंत यह कह रही है कि हे गाइज आप मेरा ये लुक देख रहे हैं। आज पूरा ट्राइवल लुक्स आदिवासी है। जिसे आदिवासी कहते हैं।

राखी सावंत अर्धनग्न पोषाक पहन सोशल मीडिया में बोलती नजर आ रही है। जो आदिवासी के प्रति हिन भावना को दर्शाता है। उससे आदिवासी समाज आहत है और आदिवासी भावनाओं व महिलाओं को ठेस पहुंचाई है। अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि जब तक सार्वजनिक रूप से रांखी सावंत आदिवासी समाज से माफी नहीं मांगेंगी। तब तक विरोध जारी रहेगा। केन्द्रीय सरना समिति उग्र आंदोलन भी करेंगी। मौके पर किशोर लोहरा, रूपचंद जी, जयंत कच्छप, मुन्ना उरांव, सचिन कच्छप, नवनीत उरांव, रोहित बाड़ा आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *