फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ शिकायतवाद..

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ धनबाद की अदालत में भी मामला पहुंच गया है। धनबाद की अदालत में कंगना के खिलाफ याचिका दायर करते हुए उन पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की गई है। अदालत गुरुवार को मामले की सुनवाई करेगा। वहीं बिहार में सहरसा की अदालत में मामला पहुंचा है। धनबाद के पांडरपाला निवासी इजहार अहमद उर्फ बिहारी ने कंगना रनौत पर राजद्रोह और देश को नीचा दिखाने का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मामला दायर किया है। इजहार ने अदालत से धनबाद थाने को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी करने का निवेदन किया है।

अदालत में दर्ज कराई गई याचिका में इजहार ने कहा है कि कंगना ने आजादी को लेकर जो बयान दिया है वह बेहद आपत्तिजनक है। कंगना ने अपने बयान में कहा था कि 1947 में जो देश को आजादी भीख में मिली थी। असली आजादी 2014 में मिली, जब मोदी जी की सरकार बनी।

इजहार ने आरोप लगाया कि ऐसा कंगना ने देश को बदनाम किया है। दूसरे देशों में भारत का मजाक उड़ाया है और उसे नीचा दिखाया है। भारत की आजादी में कितनी माताओं ने अपने पुत्रों को खोया, कितनों ने बलिदान दिया है। सुखदेव राजगुरु, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई ने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दी।

उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को धनबाद थाने में कंगना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रार्थना की लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी धनबाद से की। वहां से भी अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इजहार ने अदालत से निवेदन किया है कि अदालत धनबाद थाने को कंगना रनौत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे। अदालत में गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई होगी।