6 महीने में ही सामुदायिक केंद्र हुआ जर्जर..

टुडी प्रखंड के दुबराजपुर में सामुदायिक केंद्र का करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण हुआ था। इसका काम 2011 में शुरू हुआ था। जो बनकर 2020 में पूरा हुआ। इसका विधिवत शुभारंभ 2020 में ही किया गया। लेकिन जिला प्रशासन ने इसे हैंडओवर नहीं किया था, फिर आनन-फानन में जिला प्रशासन ने इसे 16 जनवरी 2021 को हैंडओवर कर लिया था। हैंडओवर लेने के 6 माह भी नहीं बीते और भवन की हालात जर्जर हो गई है। बरसात की शुुरुआत होते ही भवन में से पानी रिस रहा है। छज्जा टूटकर गिर रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि करोड़ों रुपए के भवन की इतनी जल्दी जर्जर हालात कैसे हो गई।

सीएचसी प्रभारी कुमारी नीलम ने बताया कि सीएस के आदेश का पालन कर रहे हैं उनका आदेश था कि हैंडआेवर लीजिए और प्राेग्राम चलाइए व सारी व्यवस्था कीजिए हम इसको दुरुस्त करवा देंगे।

पहले की जांच भी होगी
डीडीसी दशरथ चंद्र दास ने कहा हमारे संज्ञान में बात आई है। फाइल मंगाकर उसकी जांच कर जितनी जल्दी हो दुरुस्त करवा दिया जाएगा। पहले की जांच भी की जाएंगी। गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई भी होगी। आज के समय में अस्पताल में किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×