धनबाद वाणिज्य कर विभाग द्वारा मिले इंटेलिजेंस नोट के आधार पर आपस में ही लोहा शीट खरीद बिक्री के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। आपको बता दें कि यह मामला बोकारो जिला के चास स्थित जोधाडीह का है। वहीं , इस मामले में जीएसटी के इनपुट पास का फायदा गलत तरीके से देने का भी उद्भेदन हुआ है। वाणिज्य कर विभाग द्वारा जाेधाडीह मोड़ स्थित राणी सती स्टील्स पर जुर्माना लगाने की तैयारी चल रही है।साथ ही ,विभाग की ओर से जांच अब भी जारी है।
जानकारी के अनुसार ,वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर संयुक्ता आयुक्त प्रशासन प्रदीप कुमार को रानी सती स्टील्स की ओर से आपस में ही खरीद बिक्री करने की खुफिया सूचना मिली थी। इस सूचना पर राज्य कर आयुक्त अंवेषण विनय कुमारा सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। वहीं, टीम में बोकारो जीएसटी के अधिकारियों को भी शामिल किया गया।
मंगलवार की सुबह 11 बजे टीम ने रानी सती स्टील्स में छापेमारी शुरू की थी। दरअसल ,दस्तावेजों की जांच में पता चला है कि यह कंपनी सर्कुलर ट्रेडिंग में संलिप्त है।हालांकि , खरीद बिक्री से संबंधित जो बिल मिले उसके स्पोर्ट में भी कोई दस्तावेज जांच टीम के हाथ नहीं लगे हैं। इसके अलावा स्टॉक के मिलान में भी गड़बड़ी मिली है और जांच टीम इस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।वहीं, जांच टीम का यह कार्य रात के करीब 11 बजे तक जारी रहा था। इस दौरान जुर्माना राशि का भी आकलन किया जा रहा है। गुरुवार को भी इसकी जांच होगी। साथ ही ,जीएसटी की बड़ी राशि चोरी करने के मामले का खुलासा होने की संभावना है।