गिरिडीह सदर के सीओ और उनके पुत्र पर जानलेवा हमला करने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जेल जानेवाले युवकों में विश्वजीत कुमार बलासिया, किसलय वर्मा और राहुल कुमार यादव शामिल हैं। इनमें विश्वजीत दुकान का संचालक है जबकि सिरसिया का रहनेवाला किसलय वर्मा उसका दोस्त और राहुल कुमार यादव दुकान का स्टाफ है। तीनों पर जानलेवा हमला कर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया है।
इस बारे में सीओ रविभूषण प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि दीपावली की रात करीब 11 बजे विधि व्यवस्था को लेकर वे शहर भ्रमण में थे। उनके पिता की तबीयत खराब हो जाने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती करा वे अपने बेटे को वापस घर छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही उनका वाहन डीडीसी आवास से आगे बढ़ा तो देखा कि सुगर एंड आइस दुकान के पास कुछ लोग पटाखा फोड़ रहे थे। बार-बार पटाखा वाहन पर फेंक रहे थे। जब उनके बेटे ने पटाखा फेंकने से मना किया तो उससे सभी उलझ गए और जान मारने की नीयत से हमला कर दिया। जब वे बचाने गए तो उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से विधि व्यवस्था को संभालने के लिए निकलने में व्यवधान उत्पन्न हो गया।
घटना के समय ही सीओ ने नगर थाना समेत एसपी को इसकी जानकारी दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी और मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम वहां पहुंचे जहां से तीनों को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया। शुक्रवार को नगर थाना की पुलिस ने उन्हें सीजेएम मिथिलेश कुमार सिंह की आवासीय अदालत में पेश किया जहां से तीनों को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया।