मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित उनके पूरे परिवार एवं कार्यालय के सभी सहयोगियों का आज कोरोना जांच के लिए स्वाब लिया गया। इस दौरान सीएम आवास में सिविल सर्जन बीबी प्रसाद और रांची के उपायुक्त छवि रंजन मौजूद रहे। बता दें की इससे पहले भी 11 जुलाई को सीएम कोरोना की जांच करा चुके हैं। जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।
इसके बाद रविवार को सीएम आवास के कई कर्मचारियों व आप्त सचिव स्तर के अधिकारी में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद आज एहतियातन सीएम और उनके परिजनों एवं सीएम हाउस की सुरक्षा में तैनात जैप के 13 जवान, सीएमओ का एक सरकारी पीए, कुक, स्पेशल ब्रांच का पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी का सैंपल लिया गया है।
सीएम आवास में प्रवेश पर प्रतिबंध और सख्त हुआ..
रविवार को सीएम हाउस से जुड़े 17 सुरक्षा व अन्य कर्मियों के संक्रमित पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को और सख्त कर दिया गया है। अब सिर्फ पारिवारिक सदस्यों व निजी कर्मियों को ही आवास में प्रवेश की अनुमति दी गई है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के संक्रमित पाए जाने के समय से ही सीएम आवास में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था।