नागा बाबा वेजिटेबल मार्केट और सरदार पटेल पार्क का 27 को उद्घाटन करेंगे CM..

रांची: नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने आज सरदार पटेल पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्क की व्यवस्था, साफ-सफाई, लाइटिंग के अलावा अन्य चीजों की जानकारी भी ली। सीएम हेमंत सोरेन 27 अक्टूबर को सरदार पटेल पार्क और नागा बाबा खटाल स्थित नवनिर्मित वेजिटेबल मार्केट का उद्घाटन करेंगे। नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर को रमणीक बनाने और साफ-सफाई को लेकर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में रांची शहर को एक स्वच्छ व सुंदर शहर की श्रेणी में देखा जा सके। नगर आयुक्त ने पार्क तक पहुंचने के लिए रास्तों के स्ट्रीट लाइट को भी दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। मौके पर डीएमसी रजनीश कुमार, कार्यपालक अभियंता, नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता के अलावा वार्ड पार्षद व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

300 से अधिक विक्रेताओं को मिलेगी दुकान..
नागा बाबा खटाल वेजिटेबल मार्केट में 300 से अधिक सब्जी विक्रेताओं को दुकानें मिलेंगी। इसके लिए निगम ने 191 प्लेटफार्म का निर्माण मार्केट में कराया है। बड़े प्लेटफार्मो दुकानदारों को बसाया जाएगा। इसके अलावा मार्केट के दोनों तरफ बनाए गए सेड में 45 के करीब ठेला पर फल बेचने वालों को निगम जगह देगा।