कोरोना के खिलाफ सरकार का बड़ा कदम, मरीजों को कोविड सर्किट के माध्यम से मिलेगी सुविधाएं..

झारखंड में ऑक्सीजन बेड के लिए मचे कोहराम से निजात पाने के लिए सरकार ने कोविड सर्किट तैयार किया है। कोरोना मरीजों को अब कोविड सर्किट के माध्यम से सुविधाएं दी जायेंगी। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कोविड सर्किट का ऑनलाइन उद्घाटन किया और रांची जिला कॉरिडोर और पूर्वी सिंहभूम जिला कॉरिडोर के लिए एम्‍बुलेंस सेवा को झंडी दिखा कर रवाना किया। राज्‍य सरकार यह सुविधा निशुल्‍क उपलब्‍ध कराएगी और किसी जिले में बिस्‍तरों के अभाव की स्थिति में रोगियों को जरूरत के आधार पर निकटवर्ती जिलों में ऑक्‍सीजन सुविधायुक्त बिस्‍तर आवंटित किए जाएंगे।

पहले चरण में दो कोविड सर्किट के तहत 10 जिले को जोड़ा गया है।रांची और पूर्वी सिंहभूम सर्किट की शुरुआत करते हुए CM हेमन्त सोरेन ने कहा कि फिलहाल कई जिले जैसे ऐसे हैं जहां ऑक्सीजन बेड कम पड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर समीपवर्ती जिलों में ऑक्सीजन बेड खाली हैं। इसी को ध्यान में रखकर इस कोविड सर्किट की शुरुआत की गई है ताकि इलाज के अभाव में मरीज की मौत न हो।

रांची सर्किट में 450 बेड हैं खाली..
CM ने बताया कि रांची सर्किट में रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी, रामगढ़ और लातेहार जिला को शामिल किया गया है। इनमें फिलहाल 2000 बेड तैयार किए गए हैं। इनमें 450 बेड अभी भी खाली है।

पूर्वी सिंहभूम सर्किट में फिलहाल 1200 बेड..
वहीं पूर्वी सिंहभूम सर्किट में जमशेदपुर, सरायकेला और चाईबासा जिला जिले को शामिल किया गया है। में 1200 बेड में करीब 500 ऑक्सीजन बेड अभी भी इसमें खाली हैं। इन दोनों सर्किट में किसी एक जिले में ऑक्सीजन बेड कम पड़ने पर मरीजों को समीपवर्ती जिलों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराया जाएगा।

104 नंबर पर फोन कर पता कर सकते हैं बेड की उपलब्धता..
CM हेमन्त सोरेन ने कहा कि जानकारी के अभाव में कोई परेशानी न हो इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित मरीज या परिवार जो यह सुविधा लेना चाहते हैं वे 104 के कंट्रोल रूम सेंटर या रांची में 0651-2411144 और जमशेदपुर में 0657-2440111, 8987510050 न पर कॉल कर सकते हैं। इसके माध्यम से वे अपने निकटवर्ती जिला अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं। यह सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क है।