गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-साहिबगंज रोड बनेगा संताल परगना एरिया का लाइफलाइन..

रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज पथ निर्माण विभाग के साथ बैठक की। बैठक में सीएम हेमंत सोरेन की अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-साहिबगंज रोड को इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तौर पर विकसित करने के लिए योजना बनाएं। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न सड़क परियोजनाओं की प्रगति,नई सड़क निर्माण से संबंधित कार्य योजनाओं और राजस्व संग्रह की समीक्षा की।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-साहिबगंज रोड को इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तौर पर विकसित करने की काफी संभावनाएं है। इस मोड़ में कुछ इलाकों का चयन कर उसे वेयरहाउस, लॉजिस्टिक सेंटर और इंडस्ट्रीज को विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाएं। इससे यह सड़क संताल परगना एरिया का लाइफलाइन बन सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क परिजोनाओं के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस और भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं का जल्द निराकरण हो।

सड़क अच्छी और समय पर बन कर तैयार हो। लंबित सड़क परियोजनाओं का कार्य तेजी के साथ पूरा किया जाए। साथ ही सड़कों के निर्माण में उसकी उपयोगिता का विशेष ध्यान रखा जाए।

इसके साथ ही टोल प्लाजा को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि टोल प्लाजा के लिए सड़कों का चयन इस तरह किया जाए कि उसका आम जनता पर बोझ नहीं पड़े।इस बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का,मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार,अभियंता प्रमुख मुरारी भगत,मुख्य अभियंता केके लाल, मुख्य अभियंता अरविंद पांडेय और मुख्य अभियंता एनपी शर्मा भी मौजूद रहे।