मर्सिडीज और लैंडरोवर की सवारी करेंगे सीएम हेमंत, कारकेड में 12 नई गाड़ियां शामिल..

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सुरक्षा में 12 नई गाड़ियों की खरीद की गई है। सीएम कारकेड के लिए 18 नई गाड़ियों को शामिल किया जाना है। इस खरीद के लिए 10 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी जा चुकी है। उनमें से 12 गाड़ियों की डिलीवरी दे दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा मानकों को देखते हुए सीएम कारकेड की गाड़ियों को बदलने का फैसला लिया है। सीएम की सुरक्षा समिति की सिफारिश पर यह गाड़ियां बदली जा रही है। जानकारी के मुताबिक सीएम कारकेड में एक लैंड रोवर डिस्कवरी, एक मर्सिडीज बेंज, 12 फॉर्च्यूनर, चार एंबुलेंस समेत 18 गाड़ियों की खरीदारी होने वाली है।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से दो गाड़ियों को बुलेट प्रूफ बनाया जाएगा। सीएम इन दोनों गाड़ियों का व्यक्तिगत रूप से उपयोग करेंगे। ये दोनों गाड़ियां लैंड रोवर और mercedes-benz हैं। इन्हें बुलेट प्रूफ बनाया जा रहा है इसलिए लैंड रोवर और मर्सिडीज की डिलीवरी अभी तक नहीं हुई है।

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री के कारकेड में कुल 25 गाड़ियां शामिल की गई है। पुलिस मुख्यालय की समीक्षा में पता चला कि इनमें से 18 गाड़ियां काफी पुरानी हो चुकी है। लगभग 11 साल पुरानी गाड़ियों को बदलने की आवश्यकता सीएम सुरक्षा समिति ने बताया था। झारखंड में सरकार में शामिल मंत्रियों को लग्जरी गाड़ियों की सुविधा दी जाती है। इससे पहले 10 मंत्रियों को नई कार दी जा चुकीं हैं।