सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्रीय खान मंत्री से सुरदा माइंस चालू करने की मांग की..

जमशेदपुर (घाटशिला) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) के सुरदा माइंस को चालू करने की मांग केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से की है। नई दिल्ली में आयोजित कोयला और खान मंत्रालय की संसदीय समिति की बैठक में सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को मांग पत्र सौंपते हुए माइंस को दोबारा चालू करने का आग्रह किया है। सुरदा माइंस की लीज अवधि समाप्त हो जाने के कारण बीते 1 अप्रैल 2020 से एचसीएल की सुरदा माइंस बंद थी। झारखंड सरकार ने पिछले 9 फरवरी 2022 को 20 वर्षो के लिय सुरदा माइंस के लिए लीज दे दिया था। लेकिन अबतक कागजी प्रक्रिया पूरी नही होने के कारण माइंस में उत्पादन कार्य बंद है। माइंस के पर्यावरणीय स्वीकृति, सीटीओ व अन्य कार्यो को पूरा करने के लिए प्रबंधन कागजी प्रक्रिया पूरी करने मे लगा है। माइंस चालू होने से यहां के बेरोजगार मजदूरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। सांसद दीपक प्रकाश के इस पहल पर मजदूरों के चेहरे पर हल्की रौनक लौटी है। मजदूर अब जल्द माइंस शुरू होने की राह देख रहे है।

माइंस शुरू होने से 25 हजार लोग होंगे लाभान्वित..
एचसीएल की सुरदा माइंस से क्षेत्र के लगभग 25 हजार लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े है। माइंस शुरू होने से लगभग 25 हजार लोग लाभान्वित होंगे। इस माइंस से प्रत्यक्ष रूप से 1500 मजदूर जुड़े है। सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि माइंस शुरू होने से क्षेत्र के 25 हजार लोग लाभान्वित होंगे।

सांसद दीपक प्रकाश से माइंस खुलवाने का किया था आग्रह..
क्षेत्र की जनता व मजदूरों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश से सुरदा माइंस के शुरू करने के लिए पहल करने का आग्रह किया था। पिछले कुछ माह पूर्व घाटशिला दौरे पर आए सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर लोगो ने माइंस खुलवाने का आग्रह किया था। जिसपर सांसद ने भी पहल की है। माइंस में उत्पादन शुरू करने के लिए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी लगातार प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *