बोकारो जिले के चास नगर निगम क्षेत्र में तकरीबन 10 से अधिक वार्ड व मोहल्लों में कचरे का उठाव नहीं हो रहा। बावजूद इसके एजेंसी द्वारा चास निगम क्षेत्र से प्रतिदिन 30 टन से अधिक कचरे का उठाव दर्शाया जा रहा है।
इन क्षेत्रों में आने वाले विस्थापित इलाकों में महीनों तक सड़कों की साफ़ सफाई नहीं होती और कचरे का अंबार लगा रहता है। इसके बावजूद सफाई कार्य में लगी एजेंसी पूर्ण रूप से लापरवाह है। पूर्व में भी एजेंसी द्वारा कार्य में गड़बड़ी का मामला सामने आया था जिसके बाद नगर निगम की ओर से कमेटी गठित कर कार्यवाही की बात कही गयी थी।
चास निगम क्षेत्र के कई इलाकों में बाधित कचरा उठाव को लेकर यूजर चार्ज न मिलने की बात कही जा रही है। नगर निगम के सफाई व्यवस्था पदाधिकारी के अनुसार जहां से एजेंसी को यूजर चार्ज नहीं मिल रहा, वहां पर कचरा उठाव का काम नहीं हो रहा, जिससे स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं और सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं।
इस पूरे मामले में चास नगर निगम के निवर्तमान डिप्टी मेयर अविनाश कुमार का कहना है की सफाई व्यवस्था एजेंसी के हाथों में जाने के बाद अव्यवस्थित हो गयी है। एजेंसी द्वारा तय मानकों को दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है। एजेंसी को शहर की साफ सफाई दुरुस्त करने का कार्य मिला है लेकिन इससे लोगों को सुविधा होने की बजाये उनकी मुश्किलें बढ़ रही है। इस पूरे मामले में चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा का कहना है की मामले की जांच के लिए टीम गठित की गयी थी, रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।