मुख्यमंत्री ने किया देवघर के अंचल अधिकारी को निलंबित..

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्रवाई करते हुए देवघर के अंचल अधिकारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। इससे संबंधित प्रस्ताव को उन्होंने स्वीकृति दे दी है। राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने सीओ के खिलाफ मिली शिकायताें पर गठित आराेप पत्र, उनका स्पष्टीकरण और डीसी के मंतव्य के बाद मुख्यमंत्री ने निलंबन प्रस्ताव काे मंजूरी दी है। अपने मंतव्य में उपायुक्त ने देवघर अंचल अधिकारी के स्पष्टीकरण को संतोषजनक नहीं बताया था ।

अंचल अधिकारी पर आरोप
देवघर सिओ पर कई आरोप हैं। इसमें राजस्व कार्यों में अनियमितता बरतना, देवघर अंचल में पिछले एक साल में किए गए राजस्व संबंधी कार्यों की जांच समिति को सहयोग नहीं करना, बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनधिकृत रूप से अपने कार्यालय एवं मुख्यालय से अनुपस्थित रहना, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतना, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना, विधि व्यवस्था संधारण और आम जनों के कार्यों के निष्पादन में लापरवाही बरतना, ये सभी आरोप शामिल है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी गई। ट्वीट में लिखा “मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने देवघर के अंचल अधिकारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी।अंचल अधिकारी के खिलाफ मिली शिकायतों पर गठित आरोप पत्र और उनके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण पर उपायुक्त द्वारा दिए गए मंतव्य के आलोक में यह निर्णय लिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×