चतरा : जेजेएमपी के 2 उग्रवादियों को जेल, राजधर साइडिंग में आगजनी में थे शामिल..

जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों को चतरा की पिपरवार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साल 2017 में राजधर साइडिंग में ट्रांसपोर्टरों के बीच दहशत पैदा कर लेवी वसूलने की नीयत से आगजनी व फायरिंग करने की घटना में ये दोनों शामिल थे। इसको लेकर पिपरवार थाना में मामला भी दर्ज किया गया था। टंडवा एसडीपीओ शम्भू सिंह व पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। पिपरवार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जेजेएमपी संगठन के दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार उग्रवादियो में शंकर गुप्ता पिता खेदन साव और तबारक मियां पिता रफीक मियां दोनों बड़गांव थाना टंडवा के निवासी हैं। पिपरवार थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी जेजेएमपी संगठन के लिए काम करते हैं। पुलिस अतिशीघ्र अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी। छापेमारी अभियान में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, अवर निरीक्षक कन्हैया यादव, कमलेश तिर्की, उपेंद्र नारायण सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

बता दें कि जेजेएमपी के सदस्यों ने 28 अक्टूबर, 2017 में सीसीएल पिपरवार क्षेत्र की राजधर साइडिंग में ट्रांसपोर्टरों के बीच दहशत पैदा कर लेवी वसूलने की नीयत से आगजनी व फायरिंग की थी। उन्होंने एक हाइवा वाटर टैंकर व बाइक को जला दिया था। इस घटना में एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। जिसमें सरगना लवलेश गंझू व पप्पू लोहरा का नाम शामिल है।