ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में पन्ना लाल समेत चार पर चार्जशीट दायर..

झारखंड में मानव तस्करी के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल सहित चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है | आपको बता दें कि एनआइए ने जिन लोगों के ऊपर चार्जशीट दायर किया है उनमें मानव तस्कर पन्ना लाल महतो और उसकी पत्नी सुनीता देवी के अलावा पन्ना लाल का भाई शिव शंकर गंझु और सहयोगी गोपाल उरांव शामिल है |

दरअसल ,पन्ना लाल के खिलाफ खूंटी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में छह अगस्त 2018 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी | इस आधार पर एनआइए ने दो मार्च 2020 को प्राथमिकी दर्ज की है | इस मामले को लेकर एनआइए ने केस संख्या 1/2020 दर्ज किया है | जानकारी के अनुसार ,एनआईए जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी पन्ना लाल महतो और उसकी पत्नी सुनीता देवी दिल्ली में तीन प्लेसमेंट एजेंसियों की आड़ में इस मानव तस्करी रैकेट को चला रहे थे | इस रैकेट को चलने के लिए वो झारखंड के गरीब और निर्दोष नाबालिग लड़कों और लड़कियों को दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में नौकरी दिलाने के बहाने लेकर आते थे |

आपको बता दें कि 18 जून 2019 को खूंटी पुलिस ने पन्ना लाल को गिरफ्तार किया था | वहीं ,पन्ना लाल और उसकी पत्नी सुनीता वर्ष 2003 से ही मानव तस्करी कर रहे थे | इस दौरान उन्होंने 100 करोड़ की संपत्ति बनाई है | कुख्यात अपराधी पन्ना लाल झारखंड समेत ओडिशा के विभिन्न जिलों से बच्चों को काम दिलाने के नाम पर बाहर ले जाकर बेच देता था | खासकर दूर इलाकों के आदिवासी बच्चों को निशाना बनाता था, जो काफी गरीब परिवार से आते थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×