जेटीडीसी के सभी होटलों में कैश बंद, जानिए पर्यटक कैसे करेंगे भुगतान..

झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) के होटलों में ठहरने या रेस्तरां में भोजन करने के लिए अब नकद राशि (कैश) स्वीकार नहीं किया जायेगा| आपको बता दें कि जेटीडीसी के सभी होटलों में अब रहने या खाने का बिल देने के लिए स्मार्ट कार्ड की जरूरत होगी| दरअसल , शॉपिंग मॉल के फूड कोर्ट की तरह जेटीडीसी भी अपने ग्राहकों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराने जा रही है| साथ ही , ग्राहक को स्मार्ट कार्ड ऑनलाइन रिचार्ज कराना पड़ेगा| जिसके बाद कार्ड स्वैपिंग के जरिये बिल का भुगतान किया जा सकेगा |

वहीं ,जेटीडीसी का स्मार्ट कार्ड मार्च के अंत तक सभी होटलों और रेस्तरां में उपलब्ध करा दिया जायेगा | जिसके लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है | हालांकि ,जेटीडीसी के होटलों की ऑनलाइन बुकिंग पर स्मार्ट कार्ड से कोई फर्क नहीं पड़ेगा |मालूम हो कि , जेटीडीसी या झारखंड पर्यटन की वेबसाइट पर होटलों की बुकिंग जारी रहेगी | साथ ही ,ऑनलाइन पेमेंट भी स्वीकार किया जायेगा | लेकिन, होटल में रहने के दौरान होनेवाले खर्च के लिए अब पर्यटकों को स्मार्ट कार्ड की जरूरत पड़ेगी ,जिसे पर्यटक होटल से प्राप्त कर सकेंगे |

जानकारी के अनुसार ,जेटीडीसी द्वारा कैश की जगह स्मार्ट कार्ड से भुगतान करने की योजना होटलों में होनेवाली चोरी को समाप्त करने के लिए बनायी गयी है| कुछ दिनों पहले जेटीडीसी ने होटलों और रेस्तरां की विशेष ऑडिट करायी थी | आपको बता दें कि इस दौरान जेटीडीसी के कई होटलों के कैशमेमो और बैंक एकाउंट में जमा राशि में अंतर होने की जानकारी मिली थी | वहीं , देवघर में एक होटल मैनेजर के खिलाफ जेटीडीसी ने एफआइआर दर्ज करायी थी | जिसके बाद नेतरहाट के एक होटल मैनेजर ने लगभग 98,000 रुपये बैंक में जमा कराये थे |

जेटीडीसी के एमडी ए डोड्डे ने बताया कि बिल भुगतान से संबंधित गड़बड़ी की आशंका को खत्म करने के लिए ही स्मार्ट कार्ड लाया जा रहा है| इससे पर्यटकों को परेशानी नहीं होगी| ये सुनिश्चित किया जाएगा कि स्मार्ट कार्ड की उपलब्धता हर जगह हो| इस महीने के अंत तक स्मार्ट कार्ड से ही होटलों में भुगतान सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×