राज्य में जल्द 847 पदों पर चिकित्सकों के अलावा अन्य कई पदों पर नियुक्तियां होने जा रही है। ये भर्ती अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत संविदा पर होगी। इस बाबत, झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी ने इन 847 पदों पर नियुक्ति के लिए सात नवंबर तक अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों से आवेदन मंगवाए हैं। जिन पदों पर नियुक्ति होनी है उनमें आयुष चिकित्सकों के 323, डेंटल सर्जन के 84, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के 20, ब्लाॅक एकाउंट मैनेजर के 18, आईकोल्ड चेन मैनेजर के 10 पद शामिल हैं।
इसके अलावा ओटी टेक्नीशियन के 74, डेंटल असिस्टेंट के 36, डेंटल हाइजेनिस्ट के 45, पब्लिक हेल्थ मैनेजर के 34 पदों के अलावा कई अन्य पद शामिल हैं।
बात करें आरक्षण की तो, 847 पदों में 159 पद अनारक्षित हैं। जबकि 52 पद आर्थिक रूप से पिछड़े, 396 पद अनुसूचित जनजाति, 138 पद अनुसूचित जाति, 61 पद बीसी-वन तथा 41 पद बीसी-टू के लिए आरक्षित हैं। गौरतलब है कि, इन पदों पर नियुक्ति के लिए अन्य योग्यताओं के अलावा झारखंड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।