झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने छठी उपसमाहर्ता सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी कर दिए हैं। ये परीक्षा 10-11 अक्टूबर को आयोजित किए गए थे। जेपीएससी द्वारा जारी किए गए मॉडल उत्तर में सामान्य अध्ययन विषय के दोनों पत्रों के चारों सिरीज के मॉडल उत्तर हैं।
इसके साथ ही, आयोग ने अभियार्थियों से इन मॉडल उत्तर पर 13 नवंबर तक साक्ष्य के साथ आपत्तियां मांगी हैं। अभियर्थी साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति आयोग कार्यालय में सीधे जमा करा सकते हैं। इसे स्पीड पोस्ट अथवा निबंधित डाक से झारखंड लोक सेवा आयोग को भेजा जा सकता है।
झारखंड में साइबर क्रिमिनल ने बनाये अंगूठे का क्लोन, खातों से उड़ाये 12 लाख..
साइबर क्रिमिनल का एक अनोखा कारनामा सामने आया है. पाकुड़ जिले में एक ऐसे ही गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. ये साइबर क्रिमिनल लोगों के अंगूठे के निशान का क्लोन बनाकर उसके खाते से राशि की निकासी किया करता था. इस गिरोह में 8 सदस्य हैं, जो अब तक 30 लोगों से 12 लाख रुपये की ठगी कर चुका है. महेशपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय ऐसे ही गिरोह के एक सदस्य को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस बात की जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने मंगलवार को पत्रकारों को दी.
एसपी ने कहा कि पुलिस ने महेशपुर थाना क्षेत्र के छोटा केंदुआ निवासी अब्दुल राशिद को साइबर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसकी जानकारी पर पुलिस ने उसके पास से अंगूठे का क्लोन, लैपटॉप, खाताधारकों का पासबुक, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, सीम कार्ड, मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद किया है.