झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने की मुहिम, सीएम ने दिए जरूरी निर्देश..

प्रदेश में जनवरी 2020 से लेकर अब तक कुल 1,131 नक्सली गिरफ्तार और 27 नक्सली मारे जा चुके हैं। जिसके बारे में अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि जनवरी 2020 से अगस्त 2022 के बीच नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच कुल 108 मुठभेड़ हुए। जिसके बाद 45 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। वहीं अधिकारियों के अनुसार झारखंड में गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें यह आंकड़े पेश किए गए। वहीं इस बैठक में राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने शिरकत की, जिनमें सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।

उग्रवाद में आई गिरावट..
वहीं झारखंड में वामपंथी उग्रवाद में तेजी से गिरावट आने की बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में राज्य के कुल 24 जिलों में से आठ जिलों को एलडब्ल्यूई मुक्त हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्र जैसे पारसनाथ, सारंडा, मसलन-बूढ़ा पहाड़, पोदाहाट और चतरा-गया में 25 चौकियां या शिविर स्थापित किए गए हैं। साथ ही इन क्षेत्रों में 15 अतिरिक्त चौकियां भी बनाई जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने अफसरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि वह नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में पुलिस सुरक्षा के साथ शिविर स्थापित करें। साथ ही ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराएं।

ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाने का उपाय..
बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों को मुक्त करा वहां बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान कराई जाए। जिससे आम जनता पुलिस पर भरोसा करें। साथ ही इन बुनयादी सुविधाओं से नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सकेगा। सीएम ने कहा कि सुरक्षाबलों को रोजाना की जरूरी चीजें ग्रामीणों से खरीदने चाहिए। जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा और उनकी आमदनी अधिक होगी।

जेलों में लगेंगे सिग्नल जैमर..
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने आपराधिक गतिविधियों में कमी लाने के लिए राज्य के सभी जेलों में सिग्नल जैमर लगाने के भी निर्देश दे दिए है। सीएम ने कहा कि उन्हें ऐसी शिकायतें मिली हैं कि जेल में कैद अपराधी मोबाइल फोन की मदद से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। जिसे हर हाल में रोकना है। जिसे लेकर सीएम ने कई दिशा निर्देश दिए है। जिसका प्रशासन सही से पालन करेंगी।