कोडरमा में बस-बाइक-ट्रक के बीच टक्कर, 2 की मौत, 20 से ज्यादा घायल..

कोडरमा में एक बस एक बाइक सवार को कुचलने के बाद ट्रक से टकरा गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा बस सवार घायल हो गये। कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई के पास आज यह घटना हुई। दोनों मृतक बाइक पर सवार युवक हैं। दूसरी ओर बस सवार ड्राइवर समेत करीब 20 लोग घायल हो गए। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार गौरव मिनी बस सरिया (गिरिडीह) से कोडरमा के रास्ते नवादा (बिहार) जा रही थी। इसी क्रम में लोकाई तालाब के समीप बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर बाइक सवार पंकज कुमार (35 वर्ष), पिता धनेश्वर कुमार, गोमिया बोकारो और एक अज्ञात युवक की मौत मौके पर ही हो गई।

नशे में था बस ड्राइवर..
घटना के बाद बस भागने के चक्कर में कुछ दूर जाकर संत क्लियर स्कूल के समीप एक ट्रक से जा टकराई। इससे बस के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार दो दर्जन के करीब यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगो के अनुसार बस चालक नशे की हालत में था। जिस कारण यह दुर्घटना घटी। वहीं घायल यात्रियों में रहमान मियां 70 वर्ष, माधोपुर सतगावां, गुलाम रसूल 70 वर्ष, चेंजखो गिरिडीह, बिंदा देवी 50 वर्ष, चित्रकोली, मीरा देवी 51 वर्ष, रजौली, मीरा देवी 50 वर्ष, गिरिडीह, रंजू देवी 45 वर्ष, डोमचांच, प्रियंका कुमारी 23 वर्ष, पालोनजीया, कृष्णा शर्मा 45 वर्ष, इंदिरवा बस्ती तिलैया, मंजूर अंसारी 55 वर्ष, राजधनवार, आशा देवी 55 वर्ष, सपना देवी 25 वर्ष, राजधनवार, लकी कुमार 2 वर्ष, पिता सूरज रावत, राजधनवार, रूही कुमारी 3 वर्ष, पिता सूरज रावत राजधनवार, रिशु कुमार 13 वर्ष, पचगांवा, ऋतिका कुमारी 11 वर्ष, पिंटू राणा पचगांव, इशिका कुमारी 9 वर्ष, आरूषी कुमारी 7 वर्ष, जागेश्वर राणा 66 वर्ष, पचगांवा और बस चालाक मानव सिंह 50 वर्ष, सरिया सहित दो दर्जन के करीब हुए घायलों को स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

सदर अस्पताल में नहीं है इलाज की बेहतर सुविधा..
डॉक्टर के अनुसार कुछ की स्थिति गंभीर है, जबकि बाकी घायल यात्री खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। बहरहाल, कोडरमा में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना के बाद भी सदर अस्पताल में समुचित व्यवस्था और ट्रामा सेंटर नहीं रहने से लोगों को बेहतर इलाज़ के लिए रांची का रुख करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *