बीएसएल के कामगारों का वेज रिविज़न 31 मार्च तक स्थगित..

मंगलवार को बीएसएल सहित सेल के विभिन्न प्लांटों में कार्यरत कामगारों के वेज रिविज़न को ले कर आयोजित एनजेसीएस की बैठक में सेल प्रबंधन ने कामगारों की एक न सुनी। यूनियन के नेताओं ने प्रबंधन के समक्ष बार बार अपनी मांगों को रखा लेकिन, सेल प्रबंधन द्वारा मांगों को खारिज कर दिया गया। जिसके पश्चात यूनियन ने हड़ताल की चेतावनी दे डाली। एनजेसीएस सदस्य व इंटक नेता वीरेंद्र चौबे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार प्रबंधन ने यूनियन नेताओं के उग्र तेवर को मद्देनज़र रखते हुए 31 मार्च को सेल के अध्यक्ष सोमा मंडल के अध्यक्षता में एनजेसीएस की बैठक पुनः आयोजित करने का विशवास दिलाया है।

मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 बजे एनजेसीएस की बैठक से पहले पांचों सेन्ट्रल यूनियन के नेताओं ने एकजुट हो कर अपनी मांगों के सन्दर्भ में चर्चा की। इसके बाद इंटक, बीएमएस एवं एचएमएस ने सर्वसम्मति से 10 वर्षों के वेज रिविज़न के साथ 15 प्रतिशत एमजीबी व 35 प्रतिशत पर्क के साथ 9 प्रतिशत पेंशन मद में देने की बात की।

सेल के वित्त निदेशक अमित सेन एवं ईडी पी एंड ए केके सिंह के साथ तीन घंटों तक चलने वाली वेज रिविज़न की बैठक में प्रबंधन ने यूनियन नेताओं के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए मांगों पर असमर्थता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×